Tuesday, September 25, 2012

ये ज़िन्दगी उसी की है


मुश्किलों से डरना कोई हल नहीं,
उनसे भागने वालो में दम नहीं।
निरंतर संघर्ष जो कर सके,
ये ज़िन्दगी उसी की है,
हर बार हो जो उठ खड़ा,
परवानगी उसी में है,
हार पे जो हस सके,
जीत भी उसी की है,
जीत बस उसी की है!

इस रफ़्तार भरी ज़िन्दगी में,
धैर्य का मूल्य समझ जाये जो,
बिना शर्तो के प्यार कर पाए जो,
डर को कुचल पाए जो,
ये ज़िन्दगी उसी की है।

आगे बढ़ने का जूनून हो जिसमे,
कुछ कर दिखाने की आग हो दिल म़ें,
मजबूत इरादे हो जिसके,
ये ज़िन्दगी उसी की है।

इसी ज़िन्दगी की तलाश, हमें भी है।
इसी आग की प्यास, तुम्हे भी है।