ऐ मेरे हमसफ़र, पास आजा ज़रा |
तेरे बिना दिल नही , लगता मेरा हमसफ़र ||
तन्हैया है बसी, अब हर एक मोड़ पर |
दिल ढूँढता है तुझे, आ जा मेरे हमसफ़र ||
तू ही तू बन गई , हर मंजिल हर डगर |
डूबा रहूँ यादो में, हर पल दिन रात भर ||
दीवाना फ़िर रहा, गलियों में रहो में |
अब आ जा तू मेरी, सुनी सी बाहों में ||
प्यार की इस कहानी में , एक मैं और एक तू |
हम दोनों जब मिले, एक दास्ताँ बन गई ||
तू ही है , तू ही है |
तू ही है जान मेरी ||
तू ही है दिल का चैन ||
तू ही है हमसफ़र ||
3 comments:
Hmm... Looks like somebody is missing somebody
sweet!!
the curious me wants to know- for who for who???tell tell!!:P
thanku !!
not here not here :) PM me ;)
Post a Comment